आरा। भारतीय जनता पार्टी, कार्यालय कतीरा के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अमन इंडियन व संचालन सहसंयोजक पुष्कर शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, नेटबाॅल जिला सचिव सच्चिदानंद सिंह, जिला महामंत्री श्री भगवान सिंह, क्रीड़ा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिन्हा उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा खेल प्रकोष्ठ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रतिभा को आगे लाना है और उन्हें सहायता प्रदान करना है। साथ ही पार्टी के मजबूती विस्तार पर बल देने की बात कही गई। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मधुरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण साह, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, अभिषेक मिश्रा, आदित्य कुमार, सतीश कुमार, सुमित कुमार दुबे, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।