अमरजीत सिंह
भागलपुर : जगदीशपुर दुमका मुख्य मार्ग पुरैनी के समीप लगी भयानक , घंटो भर जाम में धूप में राहगीरों लाइन में खड़ा है बताया जा रहा है , र की लंबी कतार लगने से भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है , जिससे कि राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , घंटे जाम के बाद स्थानीय प्रशासन बेखबर है , हालांकि वैश्विक महामारी खत्म नहीं हुई है और जाम की समस्या ने कोरोना दावत दे रही है , इससे साफ जाहिर होता है जिला प्रशासन प्रशासन की लापरवाही टुडे बिहार झारखंड संवादाता का काम नहीं है किसी प्रशासन के ऊपर टिप्पणी करना जो तसबीर सामने आ रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी गाइडलाइन नियमों का धज्जियां उड़ रहे हैं