रामगढ़वा (एम० कुमार) पीएचसी के द्वारा प्रखंड में प्रतिदिन किसी न किसी गांवों में शिविर लगाकर कोरोना जांच की जा रही है। यह शिविर कोरोना जांच में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या प्रखंड में बढ़ती जा रही है ।बावजूद लोगों के द्वारा किसी प्रकार का सावधानी बरती नहीं जा रही है ।अनायास लोगों के द्वारा दुकान व चौक चौराहे पर भीड़ लगाया जा रहा हैं ।अगर लोग इसी तरह चौक चौराहे पर भीड़ लगाने के लिए घर से निकलते रहेंगे तो प्रखंड को कोरोना के चपेट में आने से कोई नहीं रोक सकता ।इस संदर्भ में कोरोना के नॉडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना से जंग जितने के लिए लोगों को घर में ही रहना होगा। प्रखंड में प्रतिदिन नवे दिन के हुई कोरोना जांच में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मची हैं। वही प्रखंड क्षेत्र से भलुवहिया गांव में हुई कोरोना जांच शिविर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
पुलिस को देखकर दुकानें हो जाते बंद चले जाने पर दुकानें खुल जाते हैं, कोरोना भागेगा कैसे
बता दे कि बाजारों में लगे दुकानदारों को समय से अपने दुकनें नही बंद करने पर प्रशासन द्बारा दुकानों को बंद करवाया जाता है फिर पुलिस को चले जाने पर दुकानें खुल्ला रहता हैं। ज्यादा कर मीठा बाजार,नीम चौक, सब्जी बाजार, शंकर मंदिर हैं।