PATNACITY: चौक थाना क्षेत्र के घघा गली में युवक की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी मनीष कुमार पूरे मामले की छानबीन में जुटे रहे। पूर्वी एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि राजू तीन कांडों में आरोपित रहा है। पूर्व में वह जेल जा चुका है। दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रात लगभग नौ बजे किला रोड निवासी 21 वर्षीय राजू उर्फ गजनी मंगल तालाब से घघा गली में जा रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन युवक ने गजनी को रोका और मारपीट करने लगे। इस क्रम में बदमाशों ने गजनी को एक कारोबारी के घर के नीचे पटक सिर को ईंट-पत्थर से कूच दिया। हमलावर आश्वस्त हो गए कि अब गजनी नहीं बचेगा तब वे गली से होते हुए आराम से निकल गए।