MUNGER: बेखौफ अपराधियों का ताडंव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी किसी-न-किसी बड़ी घटनाओं का अंजाम दे रहा है। मुंगेर के हवेली खडगपुर थाना क्षेत्र के रत्नी बहियार में अपराधियों ने ईंट भट्टा के मुंसी को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
हवेली खडगपुर के रत्नी बहियार में परमेश्वर ताती के इट भट्टा पर मुन्सी के पद पर कार्यरत था। बीती रात काम खत्म कर के सोने जा रहा था कि तभी के अज्ञात अपराधियों के द्वारा मुन्सी नेपाली ताती पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर फरार हो गया। गिलियों कि आवाज सुनकर भट्टा पर मौजूद मजदूरों ने दौड़ कर देखा तो नेपाली ताती घायल अवस्था में जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है। लोगों ने तुरन्त इस घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान मुन्सी की मौत हो गई। इधर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।