बिहार कोरोना का थमने का नाम नही ले रहा है। बिहार में लगातार कोरोना मरीजों का तादात लगातार बढ़ रहा है। ताजा अपडेट की बात करे तो 98 मरीज मिले है। इसके साथ ही बिहार में कुल 2968 कोरोंना मरीज हो गया है।
ताजा आँकड़ा की बात करे तो बिहार के अलग अलग ज़िलों में 98 कोरोना मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के इस नए आंकड़े के मुताबिक पटना से 6, अरवल से एक, गया से एक, पूर्वी चंपारण से 10, रोहतास से 2, जहानाबाद से 4, सीवान से 4 और मधुबनी से 31 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस नए अपडेट में बताया कि नालंदा से 3, समस्तीपुर से एक, शिवहर से एक, बेगूसराय से एक और रोहतास से 33 नए मामले सामने आये हैं.
देखिए पूरी लिस्ट