LAKHISARAI: (अजय कुमार) लखीसराय जिला के जाने-माने व्यवसायी गौतम साह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि व्यवसायी गौतम साह पुरानी बाजार के राणीसती मंदिर के पास के रहने वाले थे। वे मोटरसाइकिल से अपना जमीन देखने निकले थे, लेकिन जमुई मोड़ और झुलौना गांव के बीच घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या दी। पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी।
इस घटना में व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी आराम से भाग निकले। इधर घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों की धरपकड़ के लिए उनका पीछा भी किया, लेकिन हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस को अब तक इस घटना में कोई सफलता नहीं मिल सकी है । घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन कहा जा रहा है कि उक्त व्यवसायी पर पूर्व में भी जान मारने की नियत से हमले हो चुके हैं ।