पटना: (गौतम पाण्डेय) बिहार में कोरोना का कहर लगातर बढ़ते जा रहा है बिहार में अभी अभी 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। लखीसराय में एक , पुर्वी चम्पारण के ढाका में एक, पटना में दो, सुपौल में तीन मरीज मिले है। जिसे पूरे बिहार में हड़कम मच गया है। बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 940 तक पहुंच गया है।
देखिए पूरी लिस्ट