कटिहार: बिहार में मानसून की दस्तक के साथ नदियों में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. कटिहार जिले की चार प्रमुख नदियों का जलस्तर भी लगातार भारी बरसात से बढ़ा गया है. महानंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर पर पहुंच गया है.
इसको लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग ने जिला प्रशासन को जलवृद्धि का आंकड़ा भेजा है.जानकारी के मुताबिक, महानंदा नदी का जलस्तर अब चेतावनी स्तर 30.63 मीटर दर्ज हुआ है. जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. गंगा नदी का जलस्तर 34.07 मीटर मापा गया. इसमें 22 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. बरन्दी नदी का जलस्तर 27.56 मीटर पर पहुंच गया है. पिछले 12 घंटे में 9 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है.वहीं, कोशी नदी के जलस्तर अब 26 .75 मीटर के निशान तक पहुंच गया. विभाग ने 10 सेंटीमीटर की वृद्धि का आंकड़ा जारी किया है. हालांकि, प्रशासन ने पूर्व में ही 16 प्रखंड के निचले इलाकों को सतर्क और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकल आने का निर्देश जारी कर रखा है.प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा आपात स्थिति से निपटने का दावा भी किया गया है. वहीं, जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि, हमलोगों ने अग्रिम तैयारियां कर रखी है. हम लोगों को यह अंदाज था. हम लोग तीन जिलास्तर के टास्क फोर्स मीटिंग कर चुके हैं, जो भी राहत सामग्रियां यहां है उपलब्ध रहेंगी.डीएम ने कहा कि, पिछली बार जो नाव की संख्या हम लोगों के पास थी, उसमें भी हम लोगों ने डेढ़-गुना इजाफा कर लिया है. प्राइवेट नाव से इकरारनामा करा रहे हैं. ताकि लोगों को राशन के लिए ज्यादा दूरी न तय करना पड़े और सहजता से सामान लोगों को उपलब्ध हो सके. हम अब बाढ़ को फेस करने को तैयार हैं.