PATNA : दीदारगंज थाना इलाके के महुली रोड स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में नाइट गार्ड के फांसी लगाकर आत्महत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर गार्ड के परिजन और दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गार्ड रवि कुमार मालसलामी का रहने वाला था और बीते एक साल से फैक्ट्री में गार्ड का काम करता था।
वहीं, परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक पिछले चार महीने से उन्हें सैलरी नहीं दी गई थी। कई बार मांगने के बावजूद सैलरी नहीं दी गई थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि गार्ड के परिजनों ने सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है। इसलिए फैक्ट्री प्रबंधक से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। उधर, घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।