PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अब भी मरीजों का मिलना जारी है। सूबे में फिर 1922 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 142156 हो गई है। पटना में 255, अररिया में 121, भागलपुर में 103 नए मरीज मिले हैं। इसी प्रकार मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113, पूर्वी चंपारण में 81 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1922 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 142156 हो गई है। हालांकि बिहार में फिलहाल कोरोना के 18029 ही एक्टिव मरीज हैं।
राहत की बात यह है कि बिहार में महज 24 घंटे में 1969 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 123404 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हो गई है।
गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1922 नए मामले सामने आयेण् इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 142156 हो गया हैण् विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1ए27ए404 टेस्ट सैंपल की जांच की गई हैण् इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 3430124 जा पहुंचा हैण् बिहार में अब तक 1ए23ए404 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैंण् रिकवरी रेशियो 88ण्00 फ़ीसदी हैए जबकि अभी भी 18ए029 एक्टिव केस मौजूद हैं.