एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूषण कुमार सचिव संतोष रौशन ,कार्यकारी अध्यक्ष एन के राही ,जिला संयोजक शिवकिशोर सिंह ,कोषाध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा ,व विधि सलाहकार कौशल किशोर ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर आज सांकेतिक धरना पर बैठा हैं ,जिसमें मुख्य रूप से चार महीने से विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यालय संचालक व शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी हैं ,जिसके कारण भुखमरी कि स्थिति हैं । इसके लिये संघ ने सरकार को अपने पास उपलब्ध यू डायस डाटा के आधार पर सभी शिक्षकों के लिये वित्तीय सहायता कि मांग किया हैं । वही संचालकों की लचर स्थिति को सुधरने के लिये एसोसिएशन ने वर्षों से बकाया आर टी ई की राशि व विद्यालय के पुनरोद्धार के वित्तीय पैकेज कम ऋण पर उपलब्ध करने की मांग किया हैं, उल्लेखनीय हैं की विगत चार महीने से विद्यालय का किराया बिजली बिल वाहनों व भवनों का ई एम आई के बोझ तले दब चुके हैं ।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कहा हैं कि निजी विद्यालय गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने के बावजूद देश में बेरोजगारी कम करने में महती भूमिका निभा रहे हैं , बावजूद इस संकट काल में सरकार निजी विद्यालयों को अनदेखी क़र रही हैं ,अपितु समाज के अन्य लोगों के लिये सरकार आर्थिक पैकेज़ के रूप में खजाना का द्वार खोली हैं ,अब सरकार को निजी विद्यालयों की अनदेखी महंगा पड़ेगा । इसके लिये प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ़ टीचर्स वेलफेयर, बिहार ने सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया हैं ,आज की सांकेतिक धरना इसी का परिणाम हैं । मोतिहारी नगर व बंजरिया कमिटी द्वारा आयोजित धरना का संयोजन धरना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने किया जबकि इसे सफल बनाने में निखिल विवेक, नगर कमिटी के अध्यक्ष राजीव रंजन, बंजरिया अध्यक्ष विजय कुमार ,नगर सचिव मृत्युंजय कुमार मिश्रा, कपिलेश्वर श्रीवास्तव , पवनजी , विवेक , रौशन, अपूर्व जी, दीना राही, शत्रुघ्न तिवारी, पुनदेव सर, रीना, प्रवीण , श्यामकुमार , कृषनंदन ,राजीव चौधरी ,राजेश, रूबी शर्मा ,रुपेश सिंह, कार्तिक सर, राजन, श्याम सिंह ,गणेश , अमन बंजरिया प्रभारी ,राहुल गुप्ता , मिथलेश ,राकेश कुमार सहाय , बाल्मीकि, सत्येंद्र सिंह ,सरफराज , अभिषेक,अब्बाश ,अवधेश, कैशर जमाल ,संतोष,कुमार निखिल विवेक चन्दन ,रामशंकर ,सहजाद आलम , राकेश कुमार ,प्रमोद ,टॉसिब आलम, आदि उपस्थित रहे ।