पटना। खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने रविवार (08 नवंबर) सुबह पूर्व मुख्या संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। तो वहीं, वारदात की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, वारदात पटना से सटे दुल्हिन बाजार इलाके की है। यहां भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा को अपराधियों ने रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बा बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, हड़कंप मच गया। तुरंत ही घायल संजय वर्मा को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बाद में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि संजय वर्मा दुल्हिन बाजार प्रखंड के एनखा भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया थे। पूर्व मुखिया पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनकी हत्या पंचायत चुनाव से संबंधित है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तो वहीं हत्या की इस घटना के बाद से इलाके के लोग खासे आक्रोशित है।