पूर्वी चम्पारण । रक्सौल,आदापुर, और हरैया थाना टीम के साथ छापेमारी कर गुरुवार और शुक्रवार को रामगढ़वा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।
वही छापेमारी के दौरान में रक्सौल थाना इंस्पेक्टर अभय कुमार,हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,एवं रामगढ़वा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एक गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी गई। खबर की जानकारी पृष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि धनहर दिहुली पंचायत में झकोर जंगलों में बड़े अपराध की योजना बना रहें गुरुवार को तीन अपराधी को और शुक्रवार को दो अपराधी कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके पास से हथियार बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर आगे का अभियान पुलिस टीम चला रही हैं।
उन्होंने बताया कि अपराधियों के टारगेंट पर रामगढ़वा का व्यवसायियों पर लूटपाट व हत्या की बड़ी प्लानी चलायी जा रही थी। उन्होंने कहा कि पांच अपराधियों में रामगढ़वा से दो व्यक्ति, छौड़ादानव से एक व्यक्ति और हरपुर से दो व्यक्ति अपराधी साजिश में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही हैं।