नालंदा: (अमृतेश कुमार) सिलाव थाना पुलिस ने सैनिक स्कूल नानंद गॉव के पास एक ट्रक और दो मैजिक गाड़ी को जप्त करते हुए गाड़ी में लोड 10 हजार बोतल अंग्रेजी शराव को बरामद किया ,डीएसपी सोमनाथ ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी नानंद गॉव के रास्ते अंग्रेजी शराव की खेप लाने बाला है इसी सूचना पर सिलाव थाना के एसएचओ दल बल के साथ सैनिक स्कूल के पास पहुची पुलिस के पहुचते ही एक ट्रक और दो मैजिक गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया तीनो गाड़ी से 2846,5 लीटर अरुणाचल मेड अंग्रेजी शराब बरामद किया शराब बरामद करने के बाद लौट रही पुलिस जिप्सी के सामने एक नीलगाय आ गया जिसे बचने के चक्कर मे चालक ने एक पोल में टक्कर मार दिया जिससे गाड़ी में सवार एसएचओ पवन कुमार सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये सभी घायलों का इलाज सिलाव पीएचसी में कराया जा रहा है ।