जगदीशपुर। रविवार को आवासीय बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के सभागार में निजीविद्यालयों की बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसका अध्यक्षता एसोसिएशन का जिलाध्यक्षा स्मिता सिंह व संचालन वरिष्ठ शिक्षक आलोक भारद्वाज ने किया। सर्वप्रथम बैठक में आए हुए भोजपुर के अधिकारियों को सम्मान माल्यार्पण कर बैठक में स्थान दिया गया। इसके पश्चात बैठक की शुरूआत की गई। बारी-बारी से निजी विद्यालय के निदेशकों ने जिले से आये हुई अधिकारियों के समक्ष अपनी-अपनी विचार रखा। वर्तमान समय में निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति बिगड़ने व उनके जीवन यापन में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। तत्पश्चात एसोसिएशन का जिलाध्यक्षा स्मिता सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश रंजन कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार ने सर्वसम्मति से प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नेशनल गर्ल्स स्कूल जगदीशपुर, निर्देशक शाहबाज वारिस खान का चयन किया।
उपाध्यक्ष आर्यन पब्लिक स्कूल के निर्देशक सनी कुमार, सचिव बाल विकास विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद मौर्य, उप सचिव शिक्षक कमलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष एमपीएस विद्यालय के प्रिंसिपल गौतम मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष आवासीय बाल शिक्षा निकेतन के निर्देशक संजीव कुमार का चयन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्षा स्मिता सिंह ने विद्यालय के निर्देशक व प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए कहां की जब तक हम अपनी लड़ाई एकजुट होकर नहीं लड़ेंगे तब तक हम लोगों को तरह-तरह का परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए सभी लोग मिलजुल कर एक साथ कार्य करें। मौके पर जगदीशपुर जेपीएस स्कूल, बाल विकास विद्यालय, माउंट कार्मेल एकेडमी, आरपीएस विद्यालय, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, एमपीएस, द विंग्स एकेडमी, लोटस वैली, आर्यन पब्लिक स्कूल, आवासीय बाल शिक्षा निकेतन, प्रज्ञा निकेतन, आइडियल एकेडमी, सनबीम, टाउन स्कूल, नेशनल गर्ल्स स्कूल, लिटिल विंग्स स्कूल, सी एल वी, इंडियन मिशन, जेएन एकेडमी सहित अन्य विद्यालय के निर्देशक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।