अमरजीत सिंह
भागलपुर । नवगछिया जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत नवगछिया बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने दिनदहाड़े उड़ा लिया। बाइक के मालिक गुरुदेव कुमार बताया कि वह निजी काम से एचडीएफसी बैंक में कुछ निकासी के लिए आया था, बैंक में हड़ताल होने के कारण गार्ड ने उससे कहा कि आप उस कल आइएगा , आज बैंक बंद है इसी बीच चोरों ने उनके ग्लैमर बाइक पर अपना हाथ साफ कर नवादा की ओर ले भागे ।
उन्होंने कहा कि इस घटना के ऊपर उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही नवगछिया थाना अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है उन्हें आश्वासन देकर घर भेजा गया है बाइक की खोज जारी है.