विक्की कुमार
दलसिंहसराय :- शहर के मालिक शाह उर्फ मलखा शाह रहमतुल्लाह अलैह दरगाह पर सिकीरेट्री मो. नौशाद के अध्यक्षता15/07/2021 को कमिटी के सभी सदस्यों का बैठक बुलाया गया। बैठक का मुख्य विषय कब्रिस्तान का घेरा बंदी था। सिकरेट्री मो. नौशाद ने कहा पूर्व सिकरेट्री ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेशानुसार दिनांक,07/07/2021को अपना प्रभार नए सिकरेट्री मो नौशाद को सौंप दिया।
वहीं कब्रिस्तान के चारों तरफ घेराबंदी जितना जल्दी हो सके कब्रिस्तान के मुख्य दरवाजे पर एक लोहे का गेट बनाया गया है ।मौके पे कमिटी के अध्यक्ष,मो.मंजूर आलम, सदस्य, गुलाम जिलानी, मो. रिजवान. समीम.हमीद. कलीम. अब्दुल रहमान.परवेज, आदि मौजूद थे।