समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने एक युवती की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के सरण थाना इलाके के रामचंद्रपुर की है जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 22 वर्षीय युवती को गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे जिसके बाद वारदात की सूचना सरायरंजन थाना को दी गई. सरायरंजन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. आसपास के इलाके में मृतक युवती के पहचान के लिए तस्वीर को भेजा गया और काफी प्रयास के बाद देर रात युवती की शिनाख्त सरायरंजन थाना इलाके के ही करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले संजीव कुमार मिश्रा की पुत्री राधा कुमारी के रूप में की गई. गोलीबारी और हत्या की इस वारदात के संदर्भ में मृतक युवती के पिता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी राधा कुमारी ननिहाल शाहजहांपुर के लिए एक युवक के साथ बाइक से निकली थी. वो सरायरंजन थाना इलाके के रामचंद्रपुर के कबरा चौर से होकर जा रही थी. रास्ते में जो पूरा सुनसान इलाका है वहीं उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक युवती राधा कुमारी जिस युवक के साथ बाइक से निकली थी उस युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.
घटना के बाद अपराधी युवती का मोबाइल भी अपने साथ ले गये हैं. मृतक युवती के हाथ पर मेहंदी से अंकित झा का नाम लिखा हुआ है. पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि यह अंकित झा सरायरंजन थाना इलाके के ही झखड़ा गांव का रहने वाला है. करीब 5 साल पूर्व राधा की शादी कल्याणपुर थाना इलाके के बिरसिंहपुर में हुई थी और वहां से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में युवती के शव को पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वारदात वाली जगह से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस अभिषेक के साथ ही युवती का कॉल डिटेल को खंगाल रही है जिसके सहारे अपराधियों तक पहुंचा जा सके.