MOTIHARI: बिहार में यू तो कहने को शराबबंदी है लेकिन बिहार में शराब हवा की तरह है जो दिखाई तो कहि नही देती है लेकिन मिलती सभी जगहों पर है
लोग भी इसका लुफ्त उठाते नही चूकते लेकिन जो चूक जाते हैं वो जेल की हवा खाने चले जाते है वैसे ही मोतिहारी में एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार शराब की छापेमारी हो रही है पुलिस को सफलता भी मिल रही है लेकिन फिर भी शराब की बिक्री रुक नही रही है जीता जागता उदाहरण है ये जनप्रतिनिधि साहब जिन्होंने शराब पी और नशे में इतने मशगूल हो गए कि रोड के किनारे अपनी पुरानी साईकल से गिर पड़े और उठने तक कि होश नही रही शराब पीकर गिरने वाले नेता जी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कंछेदवा के निवर्तमान सरपंच पती है तारा पासवान.
फिर जब हरसिद्धि थाना की पुलिस आई तो इन जनाब को उठा कर थाने लाई और शराब की जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
अब अगर जब जनप्रतिनिधियों द्वारा ही नीतीश कुमार के सपनों की ऐसे धज्जियाँ उड़ाई जाती है तो आम जनता शराबबंदी की क्या ईज्जत करती होगी ये तो ऊपर वाला ही जानता है और पुलिस वाले ही समझते है जो आए दिन शराब की मामलें में लोगों को जेल भेजते है।