पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गुरुवार की रात 74वां जन्मदिन मनाया गया. दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के यहां लालू यादव ने केक काटा. इस दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. इस दौरान एक-दूसरे को केक खिलाकर साधारण तरीके से इस खुशी के पल को लालू परिवार ने इंजॉय किया.
लालू यादव के बर्थडे पर उनकी बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा “पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa!” इस ट्वीट के साथ ही मीसा भारती ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक तस्वीर में लालू यादव को राबड़ी देवी केक भी खिलाती नजर आ रही हैं. मीसा की भी तस्वीर है जिसमें वे केक खिला रही हैं
लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव ने भी एक ट्वीट के जरिए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पापा आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. हम आपको प्यार करते हैं. आप उन लाखों लोगों की उम्मीद हो जिनका दशकों तक शोषण किया गया. आप उनकी आवाज रहे हैं. आप समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने और सामाजिक न्याय प्रदान करने योद्धा हैं.”