DESK: दिल्ली में कोरोना की चपेट में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव की मंगलवार देर रात कोरोना से मौत हो गई. संजीव यादव पिछले 14 दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे और साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में वेटीलेटर पर थे.
मैक्स अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव को दो बार प्लाज्मा दिया गया था. एक दवा और इंजेक्शन अमेरिका से लाकर भी दी गई है. इसके लिए बकायदा विशेष अनुमति ली गई थी. बावजूद उसके उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. संजीव को इसी साल जनवरी में पुलिस मेडल मिला था.
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 2,199 नए मामले सामने आए. इस दौरान 62 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 87,360 हो गए हैं, जबकि 2,742 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,113 लोग ठीक भी हुए हैं.
.