मोतिहारी/ सिकरहना: (गौतम पाण्डेय) ढ़ाका थाना क्षेत्र के दलपतविशुनपुर पंचायत के 35 वर्षीय मुखिया सुबोध कुमार साह ने शनिवार की रात्रि में अंतिम सास ली। ज्ञात हो कि मुखिया श्री साह 2 जुन को रात्रि 8 बजे के समीप ढ़ाका से अपने घर मोटरसाईकिल जा रहे थी ढ़ाका पताही मुख्य पथ के सीसवामंगल पुल के समीप अनियंत्रित हो कर दुर्घटना के शिकार हो गये थे, जिनके सर में गंभीर चोटे आई थी, जिनका ईलाज मोतिहारी के रहमानिया नर्सिग होम में चल रहा था.
लेकिन मुखिया जी ने जीवन काल से संघर्ष करते हुए शनिवपर कीे रात्रि में दुनिया को अल विदा कह दिया। मुखिया जी असमायिक निधन से पंचायत वासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। मुखिया ने अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र 16 वर्षीय शिवम कुमार, 8 वर्षीय सत्यम कुमार एवं 11 वर्षीय नन्दनी कुमारी को छोड़ दिया है। परिवार के सदस्यो के अनुसार मुखिया जी का शव अभी सुबह तक मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्र्टमोर्टम के लिए रखा गया है जिन्हे आज दिन में पैतृक गांव ढ़ाका थाना क्षेत्र के दलपत विशुनपर गांव में लाया जाएगा और दाह संस्कर किया जाएगा। इनके निधन पर भाजपा नेता व पूर्व मुखिया मुन्ना शाही, पंचायत समिति प्रतिनिधि रंभू पासवान, चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, संरपंच बिजली साह, वार्ड सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, रघुवीर साह, मिश्री लाल साह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।