DARBHANGA: बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से अपराधी गुरेज नहीं कर रहा है. इसी बीच एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. इस वक्त बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां सरेआम दिन के तकरीबन 10 बजे अपराधियों ने हथियार के बदौलत एक ज्वेलर्स शॉप में डकैती को अंजाम दिया है.
ताजा मामला दरभंगा शहर का सबसे अति व्यस्त बिजनेस का इलाका नगर थाना स्थित बड़ा बाजार में अपराधियों ने एक अलंकार ज्वेलर्स में सुबह 10 बजे करोड़ों की ज्वेलर्स लूटकर चलते बना. जानकारी के मुताबिक ज्वेलर्स शॉप के मालिक के मुताबिक, सुबह 10 बजे 8 से 10 की संख्या में हथियार लेकर कुछ लोग दूकान पर पहुंचे , जिसके बाद लूट पाट की घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार होने में कामयाब रहा.
वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि घटना के बाद से इलाके में पूरी तरह बिजनेसमैन में दहशत फैल गई है. पुलिस ने मौके से कई गोलियों के खोखा भी बरामद किया है.