संवाददाता ।। अब्दुस्समद
सिकरहना। इस वक्त की बड़ी खबर ढाका विधानसभा क्षेत्र से आ रही है जहां पर वर्तमान ढाका प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने ढाका विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करके ढाका विधानसभा के राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है।
उन्होंने टुडे बिहार न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि 21-ढ़ाका विधानसभा के सर्वंगीण विकास और जनता के हर वर्ग के उन्नति के लिए निस्वार्थ परिबद्ध हूँ।
बुद्धजीवीयो और युवाओं के मांग व आशीर्वाद के साथ अभी तक के विधायकों के कार्यकाल व क्षेत्र के विकास में पिछड़ेपन देखकर मुझे बेहद हतासा हुई। जिस कारण मैंने विधान सभावासियों की सेवा करने का निर्णय लिया हूँ।बताते चलें कि संजय यादव किसी परिचय के मोहताज नही है,और इस विधानसभा के हर समाज के लोगो मे इनकी अच्छी पकड़ है।और पिछले 20 साल से लगातार ढाका दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पद पर भी बने हुए है।