KATIHAR: (कौशल कुमार) कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हड़ी पंचायत के डीलर की मनमानी से जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे है।बता दें कि बीते कुछ दिनों से डीलर द्वारा राशन कटौती का मामला प्रकाश में आया है।कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शिव नारायण साह द्वारा लोगों के बीच कम राशन वितरण एवं अधिक राशि लेने का आरोप लगाया गया था।जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी को लिखित में आवेदन दिया था।
जिस पर अब तक कही से कोई करवाई नही हो पाई है।यह आवेदन बीते 9 तारीख को दिया गया था शिवनारायन साह पर कोई भी कार्यवाही नहीं होते देख उपभोक्ताओं ने आज कुम्हड़ी पंचायत भवन के प्रांगण में आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में गौर करने वाली बात यह थी कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह से पालन कर रहे थे लोग सभी लोगों ने अपने एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाई हुई थी और साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से डीलर पर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे अब देखना है कि यह प्रदर्शन के बाद डीलर पर किस प्रकार की कार्यवाही होती है या डीलर की मनमानी जारी रहती है।