SITAMARHI: टीवी सीरियल में काम करने के नाम पर सुरसंड थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को धोखा दिया गया। उसकी अश्लील फोटो खींच ली। अब उसे यह कहते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है कि यदि उसने बात नहीं मानी तो उसकी तस्वीर वायरल कर दी जाएगी। गलत काम करने का भी प्रयास किया जा रहा। इसके बाद से पीड़िता परेशान चल रही है। अब उसने पुलिस से शिकायत की है।
इस बाबत पीडि़ता के आवेदन पर पठनपुरा गांव निवासी सनाउल्लाह के पुत्र रिजवानउल्ला उर्फ लाडले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीडि़ता ने कहा है कि उसे टीवी सीरियल में काम कराने का झांसा देकर वह मुंबई ले गया। जहां सीरियल निर्माता के साथ कई फोटो खिंचवाया। इस दौरान उसने दबाव देकर कई अश्लील फोटो भी खींच ली। बाद में वह उन अश्लील फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे तंग आकर पीडि़ता अपने गांव चली आई। बाद में रिजवानउल्ला उर्फ लाडले भी आया और उसके घर पहुंचकर फोटो का भय दिखाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। बात नहीं मानने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दर्ज प्राथमिकी में नाबालिक लड़की जबरन शादी करने का भी आरोप लगाया गया है।