बोले युवा जिला अध्यक्ष लड्डू यादव अगर 1 सप्ताह के अंदर रिहाई नहीं हुई तो करूंगा आमरण अनशन
आरा: (विकास सिंह) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विगत 14 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं, उनकी रिहाई के लिए लगातार बिहार में धरना प्रदर्शन हो रहा है।वही आरा के जे पी स्मारक के समीप जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में और रिहाई की मांग को लेकर और अर्ध नग्न प्रदर्शन किया।अर्ध नग्न धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव और संचालन छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।मीडिया को संबोधित करते हुए अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि यह सरकार पूर्णतः तानाशाही रवैया अपना रही है और पप्पू यादव को जेल के भीतर रखकर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दे रही है,जो हम लोग बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।सबसे आश्चर्यजनक बात है कि एंबुलेंस चोर राजीव प्रताप रूडी आज जेल से बाहर हैं और जनसेवक जो लगातार बिहार के गरीब मरीजों का सेवा कर रहे थे,ऑक्सीजन दवाई बांट रहे थे वह आज जेल के भीतर हैं, पुरा बिहार की जनता पप्पू यादव के साथ है, अगर 1 सप्ताह के अंदर रिहाई नहीं होता है तो पार्टी जन समर्थन लेकर के रिहाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेगी।विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि जन सेवक पप्पू यादव के साथ एकदम अन्याय किया जा रहा है तत्काल सरकार को उन्हें रिहा करना चाहिए।अर्धनग्न प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्टी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष, सुजीत कुशवाहा , सोनू ओझा, पिंटू कुमार, पुतुल् यादव,संतोष कुमार सनोज यादव, रजनीश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे