SAMASTIPUR: (अमरदीप नारायण प्रसाद) बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के विष्णुपुर डीहा में हसनपुर विधानसभा के जदयू विधायक राजकुमार राय के पहुंचने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधायक का विरोध किया!
लोगों का आरोप था कि अभी तक उक्त विधायक द्वारा इस पंचायत में विकास का कोई कार्य नहीं किया गया!
2020 विधानसभा चुनाव में बिहार के सभी क्षेत्रों के वोटर जाग चुके है और पिछले जो भी अनदेखी और काम चोरी विधायक किये है वैसे विधायक मंत्री को जंतबक आक्रोश का सामना पूरा बिहार में करने को मिल रहा है।
एक तरफ बिहार के विकास पुरुष कहलाने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी अपने आप को बिहार का भाग्य विधाता बताते है लेकिन जनता के सामने जो वादे किए वो आधे अधूरे रह गए और पिछले 15 साल पूर्व की जंगल राज की याद दिया दी और बिहार के लोगो को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि विकास पुरुष ने जंगल राज 2 चला रहे है।
हालांकि अगर वास्तविक देखा जाए तो कुछ लोगो का कहना है कि विकास जो पहली सासन में हुआ वो दूरी और तीसरी सासन काल मे नही हुआ इस वजह से बिहार में पहले जिस तरह से पलायन होता रहा उसी तरह लगातार होता रहा जो कोरोना काल मे लाखो लोगो की बेबसी देखने को मिला।