● मरीज के परिजनों के बीच किया जाता है वितरण
● युवाओं की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सराहना
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। कोई भी भूखा ना सोये के संकल्प के साथ स्थानीय जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना मरीज व उनके परिजनों के लिए राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ की ओर से भोजन परोसा जा रहा है। इसको लेकर अध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह व उनकी टीम ने भारत वाणिज्य एस्टर प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर सुबोध कुमार शर्मा व सुशांत हिंद हाइजेनिक मलिक सुशांत झा ने संघ के कार्यकर्ताओं को भोजन के पैकेट मरीज व उनके परिजनों में वितरण करने के लिए दे रहे है। ऋतिक रोशन सिंह ने बताया कि हर रोज अस्पताल पहुंचकर मरीज व उनके परिजनों को भरपेट भोजन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा लगातार लोगों की सेवा किया जा रहा है। इसमें प्रवीण पांडे, मिथिलेश कुमार, विक्की कुमार, राजू केसरी, अभिषेक सिंह, दीपांशु सिंह, अभय मिश्रा, लालजी यादव, मनजी यादव, कन्हैया केसरी व रंजन सहित अरमान अली लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि लॉकडाउन के कारण खानपान की सामग्री की दुकान बंद है। ऐसे में युवाओं की संगठन ने निर्णय लिया कि अस्पताल में मरीज व उनके परिवार को भोजन कराया जाए। ताकि इलाज में उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन सिंह व उनकी टीम को बधाई मिल रहा है। साथ ही, युवाओं की हौसले और जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं।