जगदीशपुर। प्रखंड के इसाढी बाजार पर देशव्यापी प्रोटेस्ट ‘रोजगार मांगे इंडिया’ के तहत आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने कहा जबसे एनडीए की सरकार बनी है तब से ही सरकारी संस्थानों को बेचने पर लगी हुई है। बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है, मोदी जी के मन कि बात को छात्रों ने अनलाइक किया जिससे प्रधानमंत्री को सीख लेनी चाहिए और युवाओ को रोजगार देनी चाहिए ।
आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव ने कहा लॉक डाउन के दौरान भी बिहार सरकार एसटेट का एग्जाम दूसरे जिला में देकर छात्रों के साथ अन्याय कर रही है । बक्सर और रोहतास के बच्चो का पटना से भी दूर सेंटर दी है। आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव, संजीत सागर , शैलेन्द्र यादव, नीतीश कुमार, विनोद सिंह,महावीर कुशवाहा, मीडिया प्रभारी पंकज यादव, सोनू यादव, नीलांबर जी ,धनंजय चंद्रवंशी, दीपक कुमार,अमित कुमार व अन्य।