सारण: बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर के किनारे दो अधेड़ व्यक्तियों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। नहर के किनारे स्थित सुनसान गंडक प्रोजेक्ट के जर्जर भवन से खून से लथपथ दोनों शवों को पुलिस ने बरामद किया है। मृतकों में एक चाय दुकानदार और दूसरा छाता की मरम्मत करने वाला बताया जाता है।
घटना स्थल पर शवों को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या की वारदात शनिवार की देर रात की है। मृतकों की पहचान मझवलिया निवासी पचास वर्षीय दुकानदार दिलीप प्रसाद उर्फ रामेश्वर प्रसाद व बगल के गांव हरिहरपुर निवासी पचास वर्षीय निजामुद्दीन मंसूरी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बनियापुर सहित कई थानों के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं। वहीं घटना स्थल से दोनो मृतकों की साइकिल भी बरामद की गई है।