मोतिहारी (प्रकाश राज)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आते जा रही है कार्यकर्ता भी उतने ही जोश के साथ तैयारी में जुटे है। ऐसे में कई ऐसे सत्ताधारी दल के विधायक है जिनका क्षेत्र में जमकर विरोध हो रहा है । पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक लालबाबू गुप्ता के खिलाफ भी जनता में गुस्सा और नाराजगी साफ देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर विधायक बदलो कम्पैन चलाया जा रहा है तो वही चुनाव से पूर्व जनसंपर्क के दौरान विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे है।
दरअसल चिरैया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक लालबाबू गुप्ता गुप्ता से जनता की नाराजगी ऐसा है कि विधायक की के काफिले को रोककर विधायक के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए गए लेकिन विधायक चुप रहे।
विधायक का विरोध
करते बीजेपी कार्यकर्ता
|
अब चिरैया विधानसभा सीट से बीजेपी के कार्यकर्ता ही उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे है। एक सर्वे के मुताबिक 65 प्रतिशत लोगो की नाराजगी विधायक से है जो टिकट दूसरे को देने की मांग कर रहे है वही 18 प्रतिशत लोग विधायक के साथ है तो वही 17 प्रतिशत लोग विधायक के बारे में कुछ कहना नही चाहते।