अररिया: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में ग्रामीणों द्वारा एक प्रेमी जोड़े के साथ बर्बरतापूर्ण बर्ताव करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लोगों ने एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया जिसके बाद उन्होंने दोनों को चेन (जंजीर) से बांध दिया और उनके कपड़े उतरवा कर मोबाइल से वीडियो बना लिया. बाद में इसे लेकर पंचायत बैठी जिसने दोनों को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का आदेश दिया. घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद अब इस मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदयकांत के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना फारबिसगंज अनुमंडल के परवाहा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने विवाहित महिला को अपने प्रेमी युवक के साथ अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद उन्होंने प्रेमी जोड़े को प्रताड़ित किया और उनका अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो वायरल कर दिया गया.