कटिहार: (कौशल कुमार) आज रविवार को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी द्वारा रेडियो एवं टीवी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ स्तर पर सुना गया।इस कड़ी में कदवा से भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉक्टर चंद्र भूषण ठाकुर,भाजपा महिला मोर्चा कदवा मंडल अध्यक्षा एवं अधिवक्ता अर्चना राय,भाजपा के कदवा मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह,चांदपुर मंडल अध्यक्ष शोभनचंद्र दास,भाजपा महिला मोर्चा कदवा मंडल की महामंत्री काला देवी,जिला मंत्री पिंकी रजक,दाय देवी आदि भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को चुना गया।
प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का कार्य लगभग देशों को भुगतना पड़ रहा है।इसी कड़ी में हमारा देश भारत ऐसे अछूता नहीं है।परंतु इसके कई सुखद परिणाम भी देखने मिले हैं.कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश में प्रदूषण कम हुआ है।इसका साक्षात उदाहरण जो पशु-पक्षी शहरों और गांवों में नगण्य हो गए थे.उसकी चाह कब गूंजने लगी है।श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भीषण गर्मी का समय चल रहा।आयोजित मन की बात कार्यक्रम में श्रीमती मीरा चौधरी,अपूर्व पालक,अनुसूचित जनजाति के कदवा मंडल अध्यक्ष विपिन महली,शिक्षिका रंजना चौधरी,मुकेश कुमार जयसवाल आदि उपस्थित थे।