मधुबनी: (नवीन नायक) जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथ पूर गाँव में पिछले 26 जुलाई को 62 वर्षीय बृद्ध देवेंद्र शर्मा पर हुई गोलीकांड के मुख्य आरोपी अजीत दास के साथ आठ को बासोपट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया!इस बात की जानकारी मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में दिया जानकारी, बांसोपट्टी थाना क्षेत्र के महिलाओ पुर गाँव में 26 जुलाई को देवेंद्र शर्मा को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया, जिनकी मृत्यु ईलाज के क्रम मे हो गई थी! इस सम्बन्ध में बांसोपट्टी थाना मे विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अभीयुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सूचित कूमार के नेतृत्व में कई थानों के थानाध्यक्ष को मिलाकर छापामारी टीम गठित कर छापेमारी की गई!
छापेमारी के क्रम मे मुख्य अभीयुक्त अजीत दास को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिसमे यह बात सामने आई की मृतक का भतीजा बच्चू शर्मा डेढ़ लाख रुपैया में हत्या करने के लिये अजीत दास को सुपारी दिया था!अजीत दास के निशानदेही पर घटना मे संलिप्त अन्य आठ अपराधियों को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया एवं अपराधी अजीत दास के द्वारा घटना करने के बाद घटना मे प्रयुक्त पिस्टल को समीर सिंह को रखने क़े लिये दे दिया था जिसे बरामद कर लिया गया साथ ही इन अपराधियों से घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ 06 मोबाईल को पुलिस ने बरामद किया है!
एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बताया की छापेमारी टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा!