अरवल: ( रंजन कुमार) इंडियन गैस वितरक गाड़ी ने जयपुर गांव के युवक को कुचला मौके पर उक्त युवक की मौत हो गई। जिस कारण गुस्साए ग्रामीणों ने मेहंदिया भया उसरी हसपुरा रोड को बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया। बताया जाता है कि कमता गांव में संचालित इंडेन गैस वितरण पिकअप भान ने जयपुर गांव के रहने वाला अनुज पाठक 20 वर्ष पिता शशि भूषण पाठक जयपुर देवी मंदिर के समीप कुचल दिया जिससे उक्त युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध यह कहते हुए जाम कर दिया कि पुलिस बेलगाम चलने वाली गाड़ियों पर लगाम नहीं लगा रही है। जिस कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को लेना चाहिए।
घटनास्थल पर मृत युवक के रिश्तेदार कुंदन पाठक ने बताया कि आज ही अनुज कुमार के बहन की बरात आने वाली थी वह खुशी गम में बदल गई। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है एवं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पहुंच मेहंदिया थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड को जाम मुक्त कराने के लिए लोगों से अपील करते देखे गए। लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजा की मांग एवं बेलगाम वाहनों की रफ्तार को लेकर प्रशासन की एक बात भी सुनना नहीं चाह रहे थे। जिस कारण मेहंदिया भैया उसरी कर पी शहर तेलपा हसपुरा रोड 5 घंटे तक जाम रहा जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।