रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। स्थानीय जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों मे बुधवार को विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। विशेष टीकाकरण कैंप जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा के निर्देश के आलोक में लगाया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि चिन्हित कोरोना टीकाकरण कैंप पर प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शतप्रतिशत कैंप में भाग लेकर विशेष टीकाकरण को सफल बनाएं। इसको लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ताकि अधिकतम टीकाकरण किया जा सके। साथ ही, बीडीओ ने लोगों से टीका लगाने की अपील की है।
इन जगहों पर लगेगा स्पेशल कोविड-19 टीकाकरण कैंप
स्थानीय जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जारी पत्र में स्पेशल कोविड-19 टीकाकरण कैंप के लिए ग्यारह जगहों को चयनित किया गया है। इसमें नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल व प्रखण्ड क्षेत्र के कौरा, हरीगांव, दलीपपुर, मध्य विद्यालय इसाढी, बसौना पंचायत धनगाइ, हेतमपुर आयर, ककिला समेत आदर्श दांवा पंचायत को चिन्हित कर बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया है।