KATIHAR: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के वोटिंग के दौरान कटिहार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की. जिसमें दो मतदाता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मामला फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 की है. वहीं इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोग कतार में लगने के दौरान कुछ अनियंत्रित हो गए, जिस कारण सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया है और दो मतदाता घायल हो गए हालांकि बूथ में मतदान बाधित नहीं हुआ. और अधिकारियों ने पहुंचकर मामला संभाल लिया.