औरंगाबाद. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद जिले से आ रही है जहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली. औरंगाबाद जिले के अंबा थाना में पदस्थापित जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या की इस घटना को अपने ही सर्विस रिवाल्वर से अंजाम दिया.
सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार ली जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह मूल रूप से रोहतास जिले के पौरा गांव के रहने वाले थे. उन्होंने आत्महत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.