● जरूरतमंदों को कराया जा रहा है दिन व रात में भोजन
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू प्लस टू हाई स्कूल व गर्ल हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचन का जायजा गुरुवार को जगदीशपुर, एसडीएम सीमा कुमारी ने लिया। इस दौरान जायजा लेने के क्रम में एसडीएम ने मेन्यू के अनुरूप मिल रहे भोजन व भोजन की गुणवत्ता की जांच किया। साथ ही, भोजन कर रहे हैं लोगों से बातचीत भी की।
एसडीएम सीमा कुमारी ने सामुदायिक किचन की नियमित साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया। साथ ही भोजन कर रहे लोगों से मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। गौरतलब हो कि लॉक डाउन में सरकार की यह योजना है कि कोई भी गरीब भूखे नहीं रहे, इसी बात को लेकर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है। यहां मेन्यू में रोटी, दाल, चावल, हरी सब्जी उपलब्ध है। सीओ जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार को 150 लोगों ने भोजन किया। वही, नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि 500 लोगों को भोजन कराया गया। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार मौजूद रहे।