नवादा: (मोनू कुमार मुन्ना) शुक्रवार को रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के तारगीर स्थित शहीद जगदेव बाबू स्मारक के समीप एसएसबी की 29 वीं बटालियन के जवानों के द्वारा स्वच्छ्ता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया।इस संबंध में 29 वीं बटालियन के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट रामकुमार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सभी लोगों से अपील है कि अब सभी लोग यहाँ वहाँ कूड़ा ना फेंके कूड़ा को हमेशा कूड़ादान में ही डाले।
स्वच्छ्ता सभी लोगो की नैतिक जिम्मेवारी है।जिसे सभी लोगों का निर्वहन करना चाहिए।सभी लोग अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।इस अभियम ग्रामीणों का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा है।इस मौके पर एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक बादर सिंह नैनी,अशोक कुमार,आरक्षी ललित मोहन,रंजन कुमार सहित ग्रामीण पिंटू कुमार वर्मा, सुरेश कुमार,गिरीश कुमार,मंदिर के पुजारी राजीव पांडे,नीरज कुमार उपस्थित थे।