पटना। एक कहावत हम वर्षों से सुनते आ रहे हैं कि जाको राके साइयां, मार सके न कोय और ऐसी कई घटनाएं सामने आईं,जिसने इस कहावत को चरितार्थ किय है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है सारण से, जहां बेहोश महिला के ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गईं लेकिन उसको एक खरोंच तक नहीं आई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। फिर लोगों ने महिला को उठाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद महिला को उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपरा-सिवान रेलखंड पर भोला ढाला के पास मौजूद रेलवे ट्रैक पर एक महिला होकर गिर गई। इस दौरान किसी की भी नजर महिला पर नहीं पड़ी और उसके ऊपर से दो मालगाड़ी सहित तीन ट्रेन ट्रैक से गुजर गईं। लेकिन महिला को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। वहीं ड्यूटी पर तैनात की-मैन की नजर ट्रैक पर गिरी महिला पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
उसने बताया कि उसके भाई बच्चा महतो के गायब होने की सूचना पर वह अपनी मां कमलावती के साथ उसे ढूंढने निकली थी। कड़ी धूप के चलते उसकी मां एक जगह रूककर आराम करने लगी। जबकि चिंता देवी रेलवे ट्रैक के बीच चलते हुए सीवान की तरफ बढ़ चली। तभी वह बेहोश होकर ट्रैक पर गिर गईं। हालांकि पूरे इलाके में घटना की चर्चा हो रही है। सभी लोग महिला के बच जाने पर कुदरत का करिशमा मान रहे हैं।