सूचना के मुताबिक बिहार के ही 16 मजदूरों को लेकर एक जीप अम्बाला जा रही थी इसी दौरान जीप पयागपुर हाईवे पर खड़ी एक ट्रक में जा घुसी जिससे ये हादसा हो गया. जीप की ट्रक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मजदूर बिहार के सीवान, गोपालगंज जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास पयागपुर के सुकईपुरवा चौराहा अंतर्गत लालपुर ग्राम सभा के पास हुआ. हादसे में घायलों को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के लिए भेजा गया है. सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है.
मृतकों के नाम
1-जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़, जिला सीवान
2- पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
3- संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया, गोपालगंज बिहार
4- कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार, सीवान बिहार
5- बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सीवान बिहार
घायलों के नाम
1- मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार, 2- अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सीवान, 3- रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर,सीवान बिहार, 4- विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सीवान, 5- छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, 6- दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सीवान, 7- रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी 8- सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त 9- रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया, सीवान, 10- मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त, 11- विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात, सीवान बिहार