MADHUBANI: बिहार में जारी विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच एक प्रत्याशी के मौत की खबर है. मामला मधुबनी से जुड़ा है जहां के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा की मौत हो गई.
उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस बना है. जानकारी के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा पिछले 10 दिनों से कोरोना से पीड़ित थे और इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती थे. शनिवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इसे संयोग कहें कि जिस दिन उनके मौत की खबर आई है उसी दिन उनके विधानसभा क्षेत्र यानी बेनीपट्टी इलाके जो कि मधुबनी जिले में है वहां वोटिंग हो रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.