मोतिहारी :श्री कृष्ण नगर मोहल्ले में आयोजित भागवत कथा के अंतिम दिन भक्तों की उमड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम दिन भागवत कथा के दौरान अयोध्या से आये आचार्य राम प्रवेश दास ने कृष्ण -सुदामा के दोस्ती की कथा सुनाया। इस दौरान अयोध्या से आये कलाकारों ने अरे द्वार पालो, सुदामा से कह दो गाने पर भाव नृत्य किया इस दौरान तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा शहर गुंजयमान हो गया।
भागवत कथा को सुनने के लिए दूर – दूर से लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भागवत कथा का आयोजन वार्ड पार्षद मदन मोहन सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, पवन पांडेय, कन्हैया सिंह, जितेंद्र सिंह,विकास दुबे, सुरेश कुमार , संजय सिंह , रंजन सिंह, जय प्रकाश मिश्रा सहित मोहल्ले के लोग मिलकर कराया था।